संवाददाता।
प्रदेश के राजस्व सचिव व राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने मोहनलालगंज तहसील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मिली कमियों पर तहसील अफसरो को फटकार लगाते हुये सुधार की चेतावनी भी दी। निरीक्षण के बाद राजस्व सचिव ने लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव जनपदों के अपर जिलाधिकारियों व उपजिलाधिकारियों के साथ बैठक कर लम्बित राजस्व मुकदमों की समीक्षा की। इस दौरान राजस्व सचिव ने राजस्व व चकबंदी से जुड़े सभी मामलो का अभियान चलाकर निस्तारण करने के निर्देश दियें। सोमवार की सुबह मोहनलालगंज तहसील पहुंचे राजस्व सचिव व राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने एडीएम प्रशासन डा. शुभी सिंह व एसडीएम हनुमान प्रसाद की मौजूदगी मे सबसे पहले नायाब
तहसीलदार मोहनलालगंज व निगोहां की कोर्ट का निरीक्षण कर मुकदमों के निस्तारण को देखने के बाद पत्रावलियों में प्रतिदिन की कार्यवाही अंकित करने की बात कही। जिसके बाद अभिलेखागार, आरके दफ्तर, कम्प्यूटरीकृत खतौनी वितरण काउंटर का निरीक्षण कर प्रतिदिन कितनी खतौनी निकाली जाती है। मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों से जानकारी ली। इसके बाद सम्पूर्ण समाधान दिवस निस्तारण कक्ष पहुंचकर रजिस्टार देखने के बाद तीन शिकायकर्ताओं को फोन कर फीडबैक लिया। जिसके बाद सभागार में लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव के अपर जिलाधिकारियों व सभी उपजिलाधिकारियों के साथ बैठक कर लम्बित चकबंदी व राजस्व मुकदमों की समीक्षा करते हुये न्यायालयों में लम्बित मुकदमो के जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दियें। समीक्षा के बाद राजस्व सचिव जीएस नवीन कुमार ने एडीएम प्रशासन डा. शुभी सिंह, उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य, तहसीलदार आनन्द तिवारी के साथ जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिये कम्बलों का वितरण किया। राजस्व सचिव का निरीक्षण सकुशल निपटने के बाद तहसील अफसरो ने राहत की सांस ली।