अफजलगढ़ । नगर अफजलगढ़ को तहसील का दर्जा सहित मंडी समिति बनाने की मुहिम छेड़ने वाले भाकियू के ब्लाक अध्यक्ष मदन सिंह राणा के नेतृत्व मे सपा नेताओं सहित काफी संख्या में लोग एकत्र हुए और पैदल यात्रा निकाली गयी और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीओ अर्चना सिंह को सौंपा। मंगलवार को भाकियू के ब्लाक अध्यक्ष मदन सिंह राणा के नेतृत्व मे नगर स्थित कृष्ण बैंकट हॉल में काफी संख्या में लोग एकत्र हुए और पैदल यात्रा निकाली गयी जो वेंकट हॉल से शुरू होकर होली चौक में मेन बाजार, ढाली बाजार व सब्जी मंडी,बेगम सराय से बस स्टैंड होते हुए जसपुर तिराहे पर पहुंची वहां पहुंचकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगपत्र अफजलगढ़ सीओ अर्चना सिंह को सौपा।मांगपत्र में बताया गया कि वर्तमान में क्षेत्र की तहसील धामपुर है। जो क्षेत्रवासियों के लिए लगभग 40 से 45 कि.मी. दूर पड़ती है।अपने कार्यो को लेकर किसानों/व्यापारियों सहित क्षेत्रवासियों को आना जाना पड़ता है, जिससे क्षेत्रवासियों को जहां एक ओर आर्थिक हानि उठानी पड़ती है वहीं आवागमन में तमाम असुविधा के साथ-साथ तमाम कीमती समय की बर्बादी भी होती है।इसके अलावा यहां अनाज/फल-सब्जी/गुड़ आदि की मंडी न हो पाने के कारण भी किसानों को भारी असुविधा व आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है और अपनी फसलों को दूसरे राज्य में स्थित मंडी में ले जाकर बेचना पड़ रहा है। इससे क्षेत्रवासियो के हित को देखते हुए अफजलगढ़ में तहसील व मंडी स्थापित किए जाने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से की गयी है। इस दौरान पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव शेख सुलेमान,पूर्व सपा प्रत्याशी बढ़ापुर कपिल गुर्जर,सपा जिला उपाध्यक्ष अय्यूब अंसारी, बसपा नेता शेख मोहम्मद जैद,कांग्रेस नेता शेख इस्माइल तुर्क ने अफजलगढ़ को तहसील सहित मंडी समिति बनाने की मुहिम छेड़ने वाले भाकियू टिकैत ग्रुप के ब्लाक अध्यक्ष मदन सिंह राणा को पैदल यात्रा में शामिल होकर अपना समर्थन दिया। वहीं ब्लाक अध्यक्ष मदन सिंह राणा, वसीम गुर्जर,अजविंदर सिंह बिस्ला,अतुल प्रधान, मुख्तियार सिंह ने तहसील सहित मंडी समिति कार्यक्रम को सफल बनाने व पैदल यात्रा में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व विधायक शेख सुलेमान,पूर्व सपा प्रत्याशी बढ़ापुर कपिल गुर्जर,सपा नेता शैलेन्द्र चौहान,अय्यूब अंसारी,सपा नगर अध्यक्ष शेख इरशाद हुसैन,शेख मोहम्मद जैद, सभासद रिजवान हसन,मुख्तियार सिंह, अजविंदर सिंह बिस्ला,हाजी सईद,भाकियू नगर अध्यक्ष वसीम गुर्जर,पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह छिंदर,शाहिद हुसैन,इमरान भंडारी,शेख इस्लामुद्दीन,जाकिर हुसैन उर्फ टायसन, नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल जाहिद अली खान,अतुल शर्मा,शेख हसीब, पूर्व प्रधान रमेश कुमार, सभासद शेख इमरोज़,मंसूर अली,तसव्वुर अहमद, डॉ ज़ुल्फ़िकार, कामरेड फारूख,मुजम्मिल अहमद,उमर कस्सार ,हाजी सुल्तान, इमरान पेंटर, मौलाना इस्माइल नदवी आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।