लखनऊ। शुक्रवार को निगोहां पुलिस ने चोरी की बाइक सहित दो शातिर चोरों को निगोहां पुलिस टीम ने धर दबोचा, इन चोरों के पास कुछ दिन पूर्व इलाके के मीरक नगर गांव के एक घर हुई चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। और चोरो के पास पीजीआई से चोरी हुई बाइक भी मिली है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाप्रभारी निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक बाइक पर दो लोग चोरी का माल बेचने जा रहे है, जिसके बाद पुलिस ने नंदौली चौराहे पर चेकिंग लगाई। तभी पुलिस के सामने से एक बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो ये बाइक सवार भागने का प्रयास करने लगे और तभी अचानक बाइक की चेन टूटने से दोनो गिर पड़े। पकड़े गए युवकों से पूछताछ करने पर एक युवक ने अपना नाम अभिषेक तिवारी उर्फ सुनील तिवारी (20) निवासी मीरखनगर बताया वहीं दूसरे युवक ने अपना नाम जयकरन (45) निवासी कासिमपुर का बताया। जब पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तब इनके पास से एक टैबलेट, 5 मोबाइल, एक डिब्बे में रखी एक चांदी की कटोरी चम्मच, दो स्पीकर, दो लैपटॉप,एक प्रोजेक्टर, एक तांबे का लोटा व कटोरी बरामद हुई।जब और पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व उन्होंने गांव के ही रहने वाले रमेशचन्द्र अवस्थी के घर से सारा सामान चुराकर गांव के बाहर खेतो में गाड़ दिया था। कुछ सामान गांव में फेरी लगाने वालों के हांथों बेच चुके है।और बचा सामान बेचने जा रहे थे। बाइक के बारे में पूछने पर बताया कि बाइक दो दिन पूर्व पीजीआई क्षेत्र से चोरी की थी। जिसका मुकदमा पीजीआई थाने पर दर्ज पाया गया जिसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।