![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-23-at-10.55.03-AM.jpeg)
किन्नर समूह ने कस्बे में किया जागरण के साथ भंडारा गरीबों को बाटे कम्बल—
संवाददाता लखनऊ। प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर घर गली मोहल्लों व सड़कों पर भगवान श्री राम का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।सोमवार को निगोहा कस्बा समेत आसपास गांवों में भी विशाल शोभायात्रा निकाली गई और जगह-जगह मिठाईया बाटी गईंसाथ ही भंडारे हुए। कई जगहों पर जरूरतमन्दों को कम्बल वितरण किया गया इसके अलावा निगोहां कस्बा में किन्नर समुदाय की प्रियंका सिंह रघुवंशी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मान्या सिंह काम्या सिंह रूही अंजली व अमन के द्वारा सुंदरकांड के साथ दिनभर भजनों का सिलसिला जारी रहा वही मंच पर हनुमान के किरदार ने भगवान श्री राम के भजनों पर भक्त गण झूम उठे वही कार्यक्रम की संचालिका प्रियंका सिंह ने गरीब महिलाओं को कम्बल भेंट किया।विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। वही क्षेत्रीय विधायक अमरेश रावत ने कार्यक्रम में शिरकत कर गरीबो को कम्बल वितरित किया।
![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-23-at-10.56.17-AM-1024x792.jpeg)
बता दें कि सोमवार को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चारों तरफ श्रीराम लिखे झंडों के साथ हर घर से निकल कर लोगों ने जगह -जगह श्रीराम यात्रा निकाली और खुशी जाहिर करते हुए जगह जगह लड्डू बांटे जमकर पटाखे फोड़े गए। इसके अलावां क्षेत्र के मीरकनगर, उतरावां, दयालपुर, निगोहां, पुरहिया समेत आसपास के कई गांवों में जय श्रीराम जयकारों के साथ रैली निकाली और भण्डारे किये गये। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी भी अपनी पुलिस टीम के साथ मुस्तैद रहें।
![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-23-at-10.55.02-AM-1024x575.jpeg)
![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-22-at-6.43.09-PM-1024x573.jpeg)
गांव की महिलाओं ने भी ढोलक की थाप पर कीर्तन भजन प्रस्तुत करने में पीछे नहीं रही।