पुरवा थाना अध्यक्ष श्री कुंवर बहादुर सिंह की अगुवाई में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एस एस आई श्री राजेश कुमार यादव व सभी दरोगा और सभी पुलिस के कर्मचारियों ने मिलकर बड़ी ही धूमधाम से मनाया और शासन के निर्देश का पालन करते हुए तय समय पर 8.30बजे ध्वजारोहण किया और सभी कर्मचारियों को प्रभुत्व एवं अखंडता संप्रभुता का पाढ पढ़ाया और थाना प्रभारी ने बताया कि आज के दिन डा भीमराव अम्बेडकर जी के लिखे गये संविधान को 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था और सभी थाना के अधिकारियों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया मंगतखेडा बीट सिपाही ओझा जी ने भी खुशी जाहिर की I
श्रीपाल संवाददाता पुरवा की रिपोर्ट