लखनऊ । निगोहां के रामपुर गढी जमुनी निवासी बेलावती ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया गांव में रहने वाले जंगबहादुर की पट्टे की जमीन उसके पति सुखराम ने खरीदी थी, जिस पर उसके द्वारा भवन निर्माण कराया जा रहा था तभी बीते बुधवार को मौके पर पहुंचे जंगबहादुर ने अपने एक रिश्तेदार के साथ मौके पर पहुंचकर गाली- गालौज करते हुये हंसिये से बायें हाथ पर वार कर लहूलुहान कर दिया। चीख पुकार सुनकर बचाने आयी बहू रूबी, श्रीदेवी, सीमा, रचना, ममता की लात घूसों से बुरी तरह पिटाई कर जान से मारने की धमकी देते हुये दोनों आरोपी मौके से भाग निकले। जिसके बाद परिजन घायल बेलावती को इलाज के लिये अस्पताल लेकर गये। थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़िता की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी है।