निगोहां। शनिवार को निगोहां स्थित बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस लखनऊ में आध्यात्मिक ज्ञान “भगवद गीता का महत्व हमारे दिनचर्या मे ” पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें पधारे इस्कॉन मन्दिर लखनऊ अध्यक्ष अपिरमय श्याम दास द्वारा किया गया। इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष ने आत्म खोज के सफर का ज्ञान दिया , कार्यक्रम का शुभारम्भ इस्कॉन मंदिर लखनऊ के भक्तो द्वारा भजन कीर्तन के साथ किया गया । उनके शब्द थे श्रीमद् भगवत् गीता के श्लोकों का जिक्र करने से हमें रोजमर्रा की जिंदगी की विभिन्न समस्याओं का समाधान खोजने में मदद मिल सकती है। भगवद गीता को पढ़ना हमें जीवन के बारे में सच्चाई से परिचित कराता है और अंधविश्वास और झूठी मान्यताओं से मुक्ति पाने में हमारी मदद करता है। कार्यक्रम में निदेशक फॉर्मेसी कॉलेज डॉ आलोक कुमार शुक्ला, उप निदेशक इंजिनियरिंग कॉलेज डॉ आर एस मिश्रा, डीन डॉ नीरज सिंह, धारणा सिंह , अनामिका मौर्य समस्त फैकल्टी, एवं छात्र उपस्थित रहें।