
लखनऊ। निगोहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की भारी भरकम बिल्डिंग बनी हुई है।पर यहां इलाज के नाम पर पट्टी मलहम तक नही हो पाती इसको लेकर शनिवार को जब बुजुर्ग को चोट लगने पर इलाज नही पाया तो मामला सोशल मीडिया पर वायरल होकर स्वास्थ्य महकमे पर तरह तरह की टिप्पणी होने लगी।हकीकत पता करने पर पता चला कि निगोहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोई स्टाफ ही नही है।वही निगोहा के ग्राम प्रधान इस मामले की शिकायत डिप्टी सीएम से करने की बात कही है।निगोहा के इब्बन अली 80 ने बताया निगोहा बाजार जाते समय चोट लग गयी।इसको लेकर शनिवार इब्बन अली ने बताया अपना इलाज कराने के लिये पीएचसी निगोहा गए जहां पर अपनी चोट पर मलहम पट्टी कराने की बात कही जहां पर मौजूद फार्मासिस्ट रामनरेश ने मलहम देकर खुद पट्टी कर लेने की बात कहकर लौटा दिया दर्द से करहा रहे बुजुर्ग इब्बन निजी अस्पताल में आकर अपने चोट की पट्टी मलहम कराई और इसी बीच पूरे मामले को लेकर एक जागरूक युवक ने सोशल मीडिया पर मामले को वायरल कर दिया।मैसेज वायरल होने पर हड़कम्प मच गया।वही इस मामले में निगोहा ग्राम प्रधान अभयकांत दीक्षित ने कहा पता करने पर पता चला कि निगोहा पीएचसी पर कोई स्टाफ वर्तमान में है ही नही माल पोस्ट फार्मासिस्ट रामनरेश ने बताया कि उन्हें निगोहा पीएचसी पर अटैच कर रखा गया है।वही अकेले यहाँ पर और रोजाना स्वयं सौ से अधिक मरीजों को देखकर दवाएं देते है।इस मामले को लेकर मोहनलालगंज सीएचसी अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि निगोहा में तैनात डाक्टर की डियूटी बाहर लगी हुई इसलिए इस समय निगोहा पीएचसी नही पहुच पा रहे है।
https://x.com/tv18news/status/1756239836850110931?t=nJCcZIrJ3tenZbVf96-mmw&s=09