
लखनऊ/निगोहां।
देश भर में 15 जनवरी से 14 फरवरी तक चल रहे सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्देशानुसार शनिवार को लखनऊ -रायबरेली मार्ग पर स्तिथ निगोहां के दखिना शेखपुर टोल प्लाजा पर निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंची सीएचसी बछरावां की टीम द्वारा ब्लड शुगर जाँच, ब्लड प्रेसर जाँच, HIV समेत अन्य जाँच कर दवाइयाँ भी वितरण की गई। साथ ही दखिना टोल प्लाजा परियोजना प्रमुख प्रदीप सिंह के नेतृत्व में टोल मैनेजर राकेश सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक भी किया गया। वहीं कैम्प में टोल से गुजर रहे वाहन चालकों और राहगीरों और आसपास ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां वितरण की गई ।
टोल मैनेजर राकेश सिंह ने बताया कि कैम्प में 125 मरीज देखें गए ।
कैम्प में सीएचसी बछरावां की टीम में डॉ सूर्यप्रकाश शुक्ला, डॉ रमाकांत सैनी, डॉ जयप्रकाश विश्वकर्मा व टोल कर्मचारी मौजूद रहे।