
निगोहां।निगोहां के उतरावा गांव से घर से निकले रेलवे कर्मी सदिग्धं परिस्थितियों में लापता हो गया।काफी खोजबीन के बाद भी युवक का पता ना चलने पर पीड़ित भाई ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई।
उतरावा गांव निवासी राजन ने बताया 8 फरवरी की शाम करीब 5 बजे उनका बडा भाई रेलवे कर्मी गोपाल मिश्रा (42) बिना बताए घर से निकला था लेकिन वह देर रात तक वापस नही लौटा तो इधर उधर काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नही चल सका।
जिसके बाद से रिश्तेदारो समेत सभी जगह काफी-खोजबीन के बाद भी लापता भाई का पता नही चल सका है। शुक्रवार देर शाम निगोहां थाने पहुंचकर भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई।