![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240214-WA0001-1024x577.jpg)
(मोहनलालगंज में आयोजित सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष व केन्द्रीय राज्यमंत्री ने चेयरमैन व उनके प्रतिनिधि समेत विभिन्न दलो के 600लोगो को भाजपा की सदस्यता दिलाई)
मोहनलालगंज।लोकसभा चुनाव के ठीक पहले भाजपा ने मोहनलालगंज विधानसभा में अपना किला ओर मजबूत कर लिया है,मोहनलालगंज कस्बे में मगंलवार को आयोजित भाजपा के सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयम्बक त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने यूपीसीएलडीएफ के पूर्व चेयरमैन वीरेन्द्र तिवारी व जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह,विधायक अमरेश कुमार रावत की मौजूदगी में मोहनलालगंज नगर पंचायत चेयरमैन राजेश रावत व उनके प्रतिनिधि अजय पांडे उर्फ सत्यम,अमेठी नगर पंचायत के पूर्व प्रत्याशी दीप चन्द्र वर्मा,सपा नेता इकबाल अहमद ढोलू,पूर्व प्रधान हरीराम,दीपू सिंह, जय सिंह यादव,सतेन्द्र मिश्रा,सुनीत द्विवेदी,अशोक सिंह रियाज अहमद,ज्ञानवती,आशीष द्विवेदी समेत सपा,बसपा समेत अन्य दलो के 600के करीब लोगो को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी।मुख्य अतिथि ने भाजपा में शामिल हुये चेयरमैन राजेश रावत व उनके प्रतिनिधि अजय पांडे व दीप चन्द्र वर्मा समेत सभी लोगो को पार्टी का पटका व फूल माला पहनाकर स्वागत किया।चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे ने सभी अतिथियो को पुष्पगुच्छ भेटकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया।इस मौके पर चार हजार के करीब बुजुर्ग,महिलाओ समेत जरूरतमंदो को अतिथियो ने कम्बलो का वितरण किया।मुख्य अतिथि त्रयम्बक त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार लोगो के कल्याण के लिये समर्पित है ओर अपने कार्यकर्ताओ को सम्मान देने वाली पार्टी है।केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा भाजपा राजनीतिक पार्टी ही नहीं बल्कि सशक्त कार्यकर्ता व सनातनी विचारधारा वाली पार्टी है,चेयरमैन व उनके प्रतिनिधि समेत शामिल हुये विभिन्न दलो के लोगो से भाजपा विधानसभा स्तर पर ओर मजबूत होगी।भाजपा जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा द्वारा चलायी जा रही योजनाओ से सभी को फायदा हो रहा है।सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे द्वारा किया गया।इस मौके पर बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला,पूर्व विधायक चन्द्रा रावत,ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला,वरिष्ठ समाजसेवी सुरेन्द्र दीक्षित, भाजपा जिला महामंत्री रामलाल,विधानसभा संयोजक शम्भू नाथ पांडे,मंडल अध्यक्ष चक्रवीर सिंह बेटू,पूर्व जिला महामंत्री राज कुमार पांडे,बलिराम वर्मा समेत काफी संख्या में क्षेत्र के सम्मानित लोग व कार्यकर्ता मौजूद रहें।