
लखनऊ। मोहनलालगंज के बिन्दौवा स्थित अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से सम्बद्ध सेवा समर्पण संस्थान में मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर व अखिल भारती वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह व एचसीपीएल के कार्यकारी निदेशक राजीव गोयल की मौजूदगी में एचसीपीएल के सहयोग से नवनिर्मित एकलव्य वनवासी छात्रावास का लोकार्पण कर वनवासी समुदाय के बच्चों को सौगात दी। सीएम ने परिसर में ही हुडको द्वारा प्रस्तावित सारंग धनुर्विद्या प्रशिक्षण केन्द्र का शिलान्यास भी किया।मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगो को संबोधित करते हुये कहा कि हमारा वनवासी समाज इस देश के अतीत की परम्पराओं का वाहक है, धरती को माता मान करके माता भूमि पुत्रोहम प्रतिभ्य के दिव्य भाव के साथ आज भी भारत कीअरण्य संस्कृति को वह ना केवल लेकर चल रहा है उसके माध्यम से वैश्चिक समुदाय को एक नया संदेश भी देता है, कि अगर प्रकृति व परमात्मा के बीच समन्वय नही होगा तो प्रलय तो जरूर आयेगी। सीएम योगी ने कहा कि कल गोरखपुर के एक गांव गया था वहां लोगों के चेहरे पर झलक रही खुशी बता रही थी डबल इंजन की सरकार ने उनके हितों का कार्य किया। सरकार के द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहेहैं कि जिन वनवासियों के पास जमीन नहीं है उन्हें जमीन के पट्टे मिलेंगे जिनके पास आवास नही उन्हें आवास देने के साथ ही सरकार द्वारा सभी गरीब तबके के लोगों को विकास की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा वनवासी कल्याण आश्रम जनजातीय समाज के संगठन का महायज्ञ है ओर इस महायज्ञ में कल्याण आश्रम के कार्यकर्ता एक मौन तपस्वीका लोकार्पण एवं सारंग धनुर्विद्या प्रशिक्ष लखनऊ व गोरखपुर मे श्री राम वनवासी कल्याण आश्रम की एक साथ हुयी थी स्थापनागीदित्यनमनहरित्रि, उत्तर2024, एफयह हैपस्थितिकिशोरसीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा लखनऊ में भी श्री राम वनवासी छात्रावास की स्थापना 1984 में हुई थी गोरखपुर में भी 1984 के हुई थी इन छात्रावास में पढ़ने वाले बच्चे और उन्हें संस्कार देने वाले हम सब की तरह नमस्ते नहीं बल्कि अभिवादन में उनका संबोधन जय हिंद होता है। आज पूरा का पूरा पूर्वोत्तर भारत प्रधानमंत्री जी के साथ जुड़ा है। मैं धन्यवाद दूंगा एचपीसीएल को और हुडको को जिन्होंने इतना बेहतरीन केंद्र वनवासी छात्रों के लिए वनवासी कल्याण आश्रम को दिया है।बनकर के राष्ट्र में विभिन्न बाधाओ की परवाह ना करते हुये केवल जनजातीय समाज का सर्वांगीण विकास. इसी उद्देश्य के साथ कल्याण आश्रम पूरे देश में लगा हुआ है ओर ये जो जनजातीय समाज है ये समाज सनातन समाज का संवाहक है। केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने अपने सम्बोधन में कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने में आदिवासी वनवासी समाज के लोग उनको भी आत्मनिर्भर व विकसित वनवासी समाज बनाने में वनवासी कल्याण आश्रम महत्वपूर्णभूमिका निभाने का काम करता हैं। इस मौके पर हुडको के प्रबंध निदेशक सर्जय कुलश्रेष्ठ, वनवासी कल्याण आश्रम के प्रदेश अध्यक्ष डा०एस एन राय, आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक अनिल, प्रांत प्रचारक कौशल, क्षेत्र संगठन मंत्री मनीराम पाल, सह क्षेत्र संगठनमंत्री आनन्द, विधायक अमरेश कुमार रावत, सेवा समर्पण संस्थान के अध्यक्ष जीतेन्द्र तिवारी, प्रवीण अग्रवाल, अशोक अवस्थी, महेन्द्र मिश्रा, डा० आरबी शाह समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।