लखनऊ। निगोहां के हरवंश खेड़ा नर्सरी के पास सड़क पर खड़ी कार हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसमें दोनों तरफ से दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों तरफ से दी गई तहरीर पर मारपीट, एससी एसटी,बलबा समेत कई धराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।निगोहां के ब्रह्मदासपुर गांव निवासी राहुल शुक्ला की कार बुधवार देर शाम हरवंश खेडा नर्सरी के पास सड़क पर खड़ी थी इसी बीच दूसरे पक्ष से जितेंद्र ने सड़क से कार हटाने के लिए कहा तो इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई जिसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से लोग इकट्ठा हो गए और मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि जितेंद्र अपने 20-25 साथियों के साथ आ धमके और राहुल शुक्ला की कार में तोड़फोड़ करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में एक पक्ष से जितेंद्र और दूसरे पक्ष के राहुल चोटिल हो गए।इस मारपीट में जितेंद्र की तहरीर पर राहुल शुक्ला, प्रशान्त कुमार, सत्यवान पर एससी एसटी और मारपीट और दूसरे पक्ष राहुल शुक्ला की तहरीर पर सुरेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, आशीष कुमार समेत 20- 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट, बलबा की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 5 लोगों का शांतिभंग 151 में चालान किया गया।