
लखनऊ।निगोहां के नयाखेड़ा गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम से सफारी कार निकालने के दौरान पीछे खड़ी वैन कार में टक्कर लग गयी। जिसके बाद वैन में बैठे लोगों ने सफारी सवार युवक को उतार कर जमकर पीटा। मौके पर मौजूद कुछ ने उस समय बीच बचाव कर दिया तो आरोपित कुछ देर बाद फिर युवक को पकड़कर पीटा और दूर एक बाग में फेंक दिया। जब देर रात्रि तक युवक घर नही पहुंचा तो परिवारीजन उसे ढ़ढना शुरू किया,तो पता चला की चंदीखेड़ा बाग में घायलावस्था मंे युवक पड़ा है। जिसके बाद परिवरीजन मौके पर पहुंचे और युवक को लेकर निगोहां थाने पहुंचकर मामलें की शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि मामलें की जांच की जा रही है।
घटना निगोहां के नयाखेड़ा गांव की है। बिन्दौवा गांव के रहने वाले रविन्द्र कुमार ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि बुधवार को गांव के ही रहने वाले कल्लू के साथ अपनी सफारी कार से निगोहां के नयाखेड़ा में एक शादी समारोह में गया हुआ था। वापसी के दौरान इनकी कार पीछे खड़ी वैन से टकरा गयी। जिसके बाद वैन में बैठे लोगो ने रविन्द्र को गाड़ी से उतार कर पीटा। मौके पर मौजूद लोगो ने बीच बचाव कर दिया। फिर कुछ देर बाद ही एक बार फिर आरोपित लोगों ने रविन्द्र को दोबारा पीटते हुए पास की एक बाग में छोड़ दिया। इधर जब देर रात्रि तक रविन्द्र घर नही पहुंचा तो उसके भाई ने फोन मिलाना शुरू किया किंतु युवक का नम्बर बंद जा रहा था। युवक के भाई बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हे गुरूवार को घटना की जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंचे। उसकी कार नयाखेड़ा नाले के पास खड़ी मिली और भाई रविन्द्र एक बाग में अचेत अवस्था में मिला।
रविन्द्र के 22 हजार रूपये और मोबइल फोन गयाब था। जिसके बाद भाई को लेकर निगोहां थाने पहुंचे और निगोहां पुलिस को मामलें की तहरीर दी। एसओ निगोहां ने बताया कि दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है।