मोहनलालगंज तहसील अन्तर्गत पुरहिया ग्राम पंचायत की है जहां गरीब बुजुर्ग महिला का अर्धनिर्मित मकान को गांव के दबंग व्यक्तियों द्वारा मकान तोड़कर कब्जा कर लिया गया और दूसरा मकान बना लिया है महिला ने बताया की उसी के गांव के अनुज कुमार के द्वारा उसके अर्ध निर्मित मकान को तोड़कर दूसरा मकान बना लिया है और उसके द्वारा लगाए गए करीब 15 वर्ष पुराने छायादार नीम के पेड़ व फल के पेड़ों को कटवा कर उसकी लकड़ी बेच दी गई है। अब न्याय के लिए बुजुर्ग महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल व उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है,बुजुर्ग महिला दूसरों के घरों में आश्रय लेकर रहना पड़ रहा है