दिल्ली एनसीआर की तरह उत्तर प्रदेश में भी स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) बनाया जाएगा, जिसकी कवायद शुरू हो गई है. एससीआर में लखनऊ के आसपास के पांच जिलों को शामिल किया जाएगा. यदि योगी सरकार की यह प्लान सफल होता है तो इन पाचों जिले में विकास का पहिया तेजी से घूमेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.लखनऊ : राजधानी लखनऊ सहित उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर और बाराबंकी को राज्य राजधानी क्षेत्र में शामिल करने को लेकर आवास विभाग ने बड़ा फैसला किया है. इस संबंध में यूपी सरकार ने आम लोगों से आपत्ति और सुझाव मांगे हैं. आवास विभाग और आवास बंधु की वेबसाइट पर स्टेट कैपिटल रीजन का ड्राफ्ट डाल दिया गया है. जिसको देखकर लोग अपने आपत्ति और सुझाव 30 नवंबर तक पेश कर सकेंगे. जिसके आधार पर भविष्य में राज्य राजधानी क्षेत्र का गठन कर दिया जाएगा.