
निगोहां।निगोहां के शेखनखेडा गांव में जालसाजों ने मोबाइल पर कॉल कर एक महिला को प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने का झांसा देकर 13 हजार रुपए ठग लिए।पीड़िता के पति ने मामले की शिकायत निगोहां पुलिस से की है,पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। उतरावां का मजरा शेखनखेडा गांव निवासी मजदूर अवधेश ने बताया कि बीते गुरुवार को उसके मोबाइल पर एक फोन आया, और फोन पत्नी गीता ने उठाया। जहां फोन करने वाले ने अपना परिचय प्रधानमंत्री आवास देने वाले कार्यालय लखनऊ से बताया।जहां उसने कहा कि तुम्हारे नाम से प्रधानमंत्री आवास का तीन लाख 20 हजार रूपया आया है,और बैंक जाकर अपना खाता चेक कर लो।यह सुनकर पत्नी पति के साथ बैंक पहुंची, और अपना खाता चेक किया तो उसमें कोई धनराशि नहीं आयी थी,यह बात अवधेश ने उक्त जालसाज के मोबाइल पर फोन कर बतायी,तो जालसाज ने कहा की आप अपने खाते में जो भी रकम जमा है।वह निकाल लो, और आपका फॉर्म फिर से भरना पड़ेगा।रूपये निकालकर मेरे नंबर पर भेज दो,जालसाज के झांसे में आये मजदूर ने पत्नी के साथ खाते से रूपये निकलवाकर जनसेवा केंद्र से बताए गए नंबर पर पहले दस हजार भेजा,उसके बाद और मांग करने पर तीन हजार भेज दिया। ठगी का एहसास हुआ।तो वह निगोहां थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी।सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित आया था,उसने 13 हजार रुपयों की ठगी की बात बताई थी।और पीड़ित को मना किया गया है,कि अब जालसाज के खाते में कोई भी रुपया न डाले।वहीं दी गई तहरीर पर जांचकर कार्यवाही की जाएगी।