
लखनऊ। नगराम के डिघारी गांव के मजदूर की हत्या हुई थी, उधारी न देने पर साथी ने ही मजदूर के नशे में होने के बाद ईट से सिर पर वार कर हत्या की थी। जिसके बाद बाइक लेकर फरार हो गया था। पीएम रिपोर्ट में चोट के निशान मिलने के बाद पुलिस ने भाई द्वारा दी गई तहरीर पर हत्या की धराओं में मुकदमा दर्ज कर साथी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया।बता दें कि नगराम थानां क्षेत्र के गडरियन खेडा मजरा डिघारी निवासी कुलदीप का बड़ा भाई धर्मेंद्र रावत (25) जो बिजनौर स्थित एल्डिको कंपनी में ट्रैक्टर चलाता था। बीते बुधवार की सुबह 8 बजे धर्मेंद्र काम पर जाने कि बात कहकर डिघारी गांव के पूर्व प्रधान के बेटे प्रशान्त के साथ अपनी बाइक से गया हुआ था। लेकिन वह वापस नही लौटा जिसके बाद भाई ने बिजनौर थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई। वहीं शुक्रवार देर शाम धंर्मेद्र का शव मोहनलालगज के बिन्दौआ गांव के पास प्लाटिंग साइड में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और पत्नी की तहरीर पर हत्या का केश दर्ज कर आरोपी दोस्त की तलाश शुरू कर दी। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि उनकी पुलिस टीम ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी दोस्त प्रशान्त को गिरफ्तार किया पूंछतांछ में प्रशान्त ने बताया कि पैसो के लेनदेन को लेकर उसने धर्मेंद्र की ईंट से हमला कर हत्या कर दी । जिसके बाद पुलिस ने आलाकत्ल ईंट और लूट की बाइक बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।