
लखनऊ। निगोहां में किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर रेप करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि गांव की महिला ने नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर युवक मुकेश निवासी मीरानपुर पर आरोप लगाते हुये मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया था। किशोरी के सकुशल बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम को लगाया गया था। गुरूवार को पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़कर किशोरी को सकुशल बरामद किया। किशोरी के बयान के आधार पर दर्ज मुकदमें रेप व पाक्सो एक्ट की धाराओं की बढ़ोत्तरी कर आरोपी मुकेश को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।