
लखनऊ। मोहनलालगंज के मस्तीपुर में स्थित गुरूकृपा लॉन में शनिवार को भाजपा के 44वें स्थापना दिवस पर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन में पहुंचकर मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री व क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर एवं यूपीसीएलडीएफ के पूर्व चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी, विधायक अमरेश कुमार रावत ने पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पजंलि अर्पित की।कौशल किशोर ने पार्टी की स्थापना दिवस पर सबको बंधाई देते हुए कहा कि भाजपा की राष्ट्रवादी सोच और कार्यकर्ता का भाजपा के प्रति समर्पित भाव भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाता है। उन्होंने कहा की असंख्य कार्यकर्ताओं के संघर्षऔर समर्पण के कारण भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी। उन्होने भारत को विकसित व आत्मनिर्भर भारत समेत दुनिया का सुपरपावर बनाने के लिये तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की अपील की। विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर ने कहा कि आज हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। साथ ही सबसे लोकप्रिय नेता व कर्मठ कार्यकर्ता हमारे पास हैं। मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर को भी तीसरी बार भारी मतों से जिताना हैं। यूपीसीएलडीएफ के पूर्व चेयरमैन वीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि हम जब स्थापना दिवस मनाते है तो हमारीकोशिश होनी चाहिए कि हम पार्टी के इतिहास विचार और सिद्धांतों को आने वाली पीढी के मध्य लेकर जायें। आयोजन वरिष्ठ भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी व जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज ने अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेटकर स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, लोकसभा संयोजक राज कुमार पांडेय, विधानसभा संयोजक शम्भूनाथ पांडेय, जिला महामंत्री राज कुमार पटेल, जिला उपाध्यक्ष मनोज प्रजापति, गोसाईगंज ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा, प्रधान प्रभाकर द्विवेदी, अभय दीक्षित, ललित शुक्ला, सूर्य कुमार द्विवेदी, युवा नेता