
विवाहिता को जहरीलें पदार्थ से मौत घाट उतारने वाले आरोपियों को पकड़े में नगीना देहात पुलिस नाकाम
बिजनौर। थाना नगीना देहात के गांव टाण्डामाईदास से एक दिल दहलाने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि लग भग चार वर्ष पूर्व लाॅकडाउन के समय कोटद्वार निवासी लौकेश कुमार ने अपनी पुत्री लक्ष्मी की शादी हिन्दू रिति-रिवाज से नितिन कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी टाण्डामाईदास थाना नगीना देहात के साथ की थी। और अपनी हैसियत के अनुसार घरेलू सामान भी दिया था। विवाहिता के पिता के द्वारा दिया गया सामान विवाहिता के ससुरालियों को कम लगा और शादी के कुछ समय बाद से ही विवाहिता का पति नितिन विवाहिता के पिता से एक बुलेट गाड़ी व दो लाख रुपए की मांग करने लगा मांग पूरी न होने पर विवाहिता से मारपीट कर घर से बहार करने लगा जिससे परेशान हो कर विवाहिता के पिता लौकेश कुमार ने थाना नगीना देहात में लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की जिसमें नितिन को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार भी किया लेकिन ने जाने किस कारण पुलिस ने नितिन को उसके भाई हिमांशु , सुधान्शू से सांठ-गांठ के चलते छोड़ दिया। बात यहीं खत्म नहीं हुई नितिन का होंसला उसके भाई हिमांशु व सुधान्शू के इस सहयोग से और भी बुलन्द हो गया।वह विवाहिता के साथ और भी ज्यादा मारपीट कर घर से निकाल देता । विवाहिता के साथ मारपीट कराने में उसके इस भाईयों की अहम भूमिका थी। जिससे परेशान होकर विवाहिता अपने मायके कोटद्वार चली गई जब कुछ दिनों बाद वह अपनी ससुराल टाण्डामाईदास आई तों उसके ससुराल वाले वहीं लोग मांग पुरी न होने पर फिर से उस पर अत्याचार करने लगे।बीतीं 27/03/2024 तारीख को मांगी गई एक बुलेट गाड़ी व दो लाख रुपए न मिलने पर नाराज़ पति नितिन ने अपने उन्हीं भाई हिमान्शु व सुधान्शू व एक डाॅ पिंकु की मदद से ज़हरीला पदार्थ के द्वारा मौत के घट उतार दिया। और मृतका के फोन से ही मृतका के परिजनों को फोन कर बताया गया कि आपकी लड़की को कुछ हों गया है। आप आकर देख लें जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने मृतका को डाॅ पिंकु की दुकान पर पाया जहां पर उसके बोतल लग रही थी। परिजनों के पुछने पर डाॅ पिंकु व हिमांशु एवं सुधान्शू ने बताया कि आपकी लड़की ने सेप्टान की गोलियां खाली है।जिससे उसके पेट में गर्मी है। वैसे सब ठीक-ठाक है। जबकि पिंकु के पास डाक्टरी की कोई डिग्री नहीं है। फिर भी वह हिमांशु आदि के कहने पर मृतका को अपने ही पास रोकें रहा। क्योंकि इन भी लोगों को यह खतरा था यदि परिजन अपनी लड़की को इलाज के लिए किसी और डाक्टर व बड़े हाॅस्पिटल में जाते हैं। तो सेप्टान की गोलियों से पर्दा फाश हों जाएगा। और असलियत सामने आ जाएगी। इन षड्यंत्रकारी लोगों ने एक बेकसूर की जान लें लीं। हालांकि बाद में मृतका के परिजनों ने थाना नगीना देहात पुलिस को मौके पर बुलाया पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस बिजनौर भेज दिया। और मृतका के चाचा त्रिलोक सिंह के द्वारा दिए गए। प्रार्थना पत्र के अनुसार स्थानीय पुलिस ने नितिन, डॉ पिन्कु,हिमांशु,सुधान्शू के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए। प्रार्थी से कहा था कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार अगली कानूनी कार्यवाही व गिरफ्तारी की जाएगी। वर्तमान में पुलिस के अनुसार रिपोर्ट में मौत का कारण जहर आया है। उसके बाद भी थाना नगीना देहात पुलिस नाम दर्ज आरोपियों को लग भग दस बाद भी गिरफतार करने में है ना काम सुत्रों के हवाले यह भी बताया जा रहा है कि इस मामले में विवेक से कुछ नाम निकलवाने की भी चल रही है। अब देखना यह कि नाम निकलते हैं या होती है गिरफ्तारी। जिले में इमानदार पुलिस अधीक्षक महोदय से आशा है कि आरोपियों को उनके किए की मिलेगी