
लखनऊ। मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा में रविवार को देव गंगा ग्रुप द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का देव गंगा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर व भाजपा नेता हंसराज ने माथे पर गुलाल का टीका लगाकर व गले मिलकर बंधाई दी। होली मिलन समारोह में पहुंचे अतिथियों ने लजीज व्यजंनो का लुफ्त उठाया। इस मौके पर भाजपा विधायक अमरेश कुमार रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेन्द्र दीक्षित, भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी, युवा भाजपा नेता अविचल शुक्ला, बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री ललित मिश्रा, पत्रकार एसोसिएशन के सरंक्षक केजी मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित दीक्षित, महामंत्री अखिलेश द्विवेदी, मुकेश द्विवेदी, मनोज यादव, राघवेन्द्र तिवारी, अनुपम मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार उमेश गुप्ता, प्रधान अभय दीक्षित समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।