
निगोहां थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में सोमवार की सुबह तेज रफ्तार कार की टक्कर से पैदल सड़क पार कर रहे रिटायर्ड पीडब्लूडीकर्मी की मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।निगोहां के रतनापुर गांव निवासी नारेंद्र ने बताया उनके पिता स्वामीदयाल (70वर्ष) जो कि पीडब्लूडी से रिटायर्ड है सोमवार की सुबह 11बजे के करीब लालपुर गांव के पास बने टावर के पास से पैदल सड़क पार कर घर आ रहे थे तभी लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उनके पिता को जोरदार टक्कर मार दी,टक्कर लगते ही पिता छिटककर दूर जा गिरे ओर गम्भीर रूप से घायल हो गये।दुर्घटना ने बाद कार समेत चालक मौके से भाग निकला।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से बुजुर्ग को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी,जहां मौजूद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।मृतक बुज़ुर्ग के परिवार में दो बेटे नारेंद्र व नागेंद्र है।मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस कार व चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी हैं।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया सड़क दुर्घटना में मृतक बुजुर्ग के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है,मृतक के बेटे की तहरीर पर कार समेत अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।