
लखनऊ। निगोहां थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो गांव में अज्ञात कारणों से किसान की खड़ी गेहूं की फसल में आग लग और की लपटें देख आसपास के किसान इकट्ठा हो गए और बोरवेल की मदद से आग बुझने का प्रयास करने लगे। जब तक आग पर काबू पाते तब तक दोनों गांव में दो किसानों की लगभग तीन बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पहली घटना निगोहां के अहिनवार गांव की है यहाँ के किसान फूलचंद की करीब डेढ़ बीघे खड़ी गेहूं की फसल में सोमवार करीब शाम 4 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई,किसानों ने फायर स्टेशन पर सूचना देने के साथ बोरवेल की मदद से आग बुझाने लगे फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। वहीं दूसरी घटना क्षेत्र के बरवलिया गांव में हुई यहाँ के किसान वीरेन्द्र शुक्ला ने बताया सोमवार की दोपहर तीन बजे के करीब उनके खेत के ऊपर से गुजरी हाइटेंशन लाइन के ढीले तारो के आपस में टकराने के बाद निकली चिंगारी खेतो में पकी खड़ी गेहू की फसल पर गिर पड़ी जिसके बाद गेहूं की फसल धू-धू कर जलने लगी ओर कुछ ही मिनटो में उनकी सवा बीघे के करीब गेहूं फसल जलकर राख हो गयी।ग्रामीणो ने निजी संसाधनो की मदद से आग को बूझाकर आगे बढने से रोका जिससे अन्य किसानो की फसल जलने से बच गयी।