आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिये दक्षिणी जोन पुलिस ने कमर कस ली है सोमवार को निगोहां पुलिस ने दो शातिर बदमाशो अनित उर्फ विक्की निवासी मीरखनगर व सालिम निवासी निगोंहा गांव पर मनबढ 3(1) यूपी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की।शातिर बदमाश अनित उर्फ विक्की के विरूद्व चोरी,छेड़छाड़ समेत गम्भीर धाराओ में तीन मुकदमें व सालिम के विरूद्व चोरी,आयुध अधिनियम समेत गम्भीर धाराओ में चार मुकदमें दर्ज है।निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया आगामी लोकसभा चुनाव में शांतिभंग की आशंका के चलते दो शातिर बदमाशो के खिलाफ 3(1)यूपी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी हैं।उन्होने बताया आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये आगे भी मनबढ दबंगो व अपराधियों को चिन्हित कर गुंडा एक्ट की कार्यवाही की जायेगी।
