![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2024/03/Tv_18_NEWS_️_️_️_20230509_210958-removebg-preview.png)
मोहनलालगंज में बने जिला स्तरीय ईवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाउस का जिलाधिकारी ने किया मासिक निरीक्षणजिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने सोमवार को मोहनलालगंज पहुंचकर तहसील परिसर के पीछे बने ईवीएम व वीवीपैट के वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। डीएम ने इस दौरान सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण किया तो साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त मिली।परिसर में लगे अग्निशमन उपकरण भी निरीक्षण के दौरान दुरूस्त व कार्यशील मिले।जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने भाजपा,सपा समेत प्रमुख दलो के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम व वीवीपैट रखे लाॅक कमरो की सील चेक की तो सभी कमरे में सील लगी मिली।जिसके बाद डीएम ने सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो सभी चलते मिलें।वेयर हाउस के प्रभारी/ उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा ने डीएम से बताया ईवीएम व वीवीपैट रखने के लिये बने वेयर हाउस में 24कमरे है,सभी कमरो को डबल लाॅक लगाकर सील किया गया है ओर सुरक्षा के लिये 24घंटे पुलिस की गार्द भी तैनात है।वेयर हाउस के निरीक्षण के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधानसभा संयोजक शम्भू नाथ पांडे,अपना दल जिलाध्यक्ष हरिओम पटेल व सपा नेता टीबी सिंह मौजूद रहे।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) डा०शुभी सिंह,उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा,नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहें।