आगामी लोकसभा चुनाव में लोक शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने के लिये बुद्ववार को जेसीपी कानून एवं व्यवस्था के न्यायालय से मोहनलालगंज क्षेत्र के अलग अलग गांवो के रहने वाले दो मनबढ दबंगो को उ०प्र०गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत गुण्डा घोषित करते हुये छ:माह के लिये जिला बदर किया गया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया जेसीपी कानून एवं व्यवस्था न्यायालय से मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली निवासी विवेक अवस्थी व भावाखेड़ा निवासी मुकेश कुमार पर उ०प्र० गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत गुण्डा घोषित करते हुये छ:माह के लिये जिलाबदर किया गया।