लखनऊ। निगोहा के ककुहा खेड़ा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में आग लग गई आग की लपटे गांव के किसानो की खड़ी गेहूं की फसलों तक पहुंच गई और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों ने फायर स्टेशन पर सूचना के साथ आग बुझाने का प्रयास करने लगे। पहुंची फायर विकेट और ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया इस घटना में तीन किसानो की लगभग एक से डेढ़ बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मंगलवार दोपहर ककुहा खेड़ा गांव के पास जंगल अज्ञात कारणों से आग लग गई आग गांव के किसानों के खेतों तक पहुंच गई आग की लपटें देख ग्रामीणों ने फायर स्टेशन पर सूचना के साथ आग बुझाने का प्रयास करने लगे। पहुंची दमकल की दो गाड़ियों नेग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग किसान कमलाकांत, राजाराम व सुंदर लगभग एक से डेढ़ बीघा फसल जलकर राख हो गई।