प्रेस वार्ता में सनातनी युवा वाहिनी की राष्ट्रीय अध्यक्षा जिया मंजरी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद अमेरिका द्वारा श्री राम रथ यात्रा जो की यूएस से कनाडा तक लगभग 35000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, यात्रा यूएसए के 851 और कनाडा के 151 मंदिरों से होकर निकलेगी। प्रेस वार्ता में सनातनी युवा वाहिनी की राष्ट्रीय अध्यक्षा जिया मंजरी के साथ मुख्य वक्ताओं में अजय शाह (वीएचपीए, राष्ट्रीय अध्यक्ष), डॉ. जय बंसल, वीएचपीए के शिक्षा उपाध्यक्ष, जो यात्रा के मीडिया प्रवक्ता है , अमिताभ मित्तल – वीएचपीए महासचिव जिन्होंने यात्रा के लिए दृष्टिकोण विकसित किया उन्होंने यात्रा आरम्भ करने से लेकर अंत तक संचालन करने का संकल्प भी लिया है, तेजल शाह, वीएचपीए संयुक्त महासचिव एवम् हिंदू मंदिर सशक्तिकरण परिषद निदेशक हैं। तेजल जी 15 दिनों की प्रारंभिक रथ यात्रा की अगवाही भी रही है, प्रेस वार्ता में भारत वीएचपी से बजरंग बागड़ा जी भी सम्मिलित हुए। जिया मंजरी (सनातनी युवा वाहिनी -राष्ट्रीय अध्यक्षा) भारत में यात्रा से सम्बन्धित मीडिया कवरेज देख रही है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य यात्रा लगभग 3200 हज़ार किलो मीटर की दूरी तय करेगी, यात्रा में यूएसए के 851और कनाडा के 151 मंदिर सम्मिलित हैं। यात्रा के दौरान प्रसाद और अक्षत भी वितरित किए जाएँगे। यह यात्रा ( वसुधैव कुटुम्बकम ) का संदेश विश्व समृद्धि, एकता, और प्रेम को बढ़ावा देना है। यह यात्रा एक मार्गदर्शक का कार्य करेगी और सम्पूर्ण मानवता को एकता और सद्भावना का संदेश देगी।