
श्रीपाल उन्नाव
आज विधानसभा पूरवा के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया गया. निरिक्षण में युवाओं के बूथ, मॉडल बूथ, पिंक बूथ तथा दोनों नगर पंचायत के अन्य बूथों का निरिक्षण किया गया साथ ही साथ संजर खेड़ा के क्रिटिकल बूथ का भी निरीक्षण किया गया. बूथों पर मूलभूत सुविधाओं का जआयजा लिया गया गया साथ ही साथ वहां पर लोगों से संपर्क कर उन्हें निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई उन्हें बताया गया कि आगामी 13.5.24 को जिले में सभी बूथों पर मतदान होगा मतदान में भाग ले और किसी भी दशा में वोट डालने से ना बचे क्योंकि यह अवसर 5 वर्ष में एक बार आता है. अपने लोकतंत्र क़ो मजबूत बनाये.इस तपती गर्मी में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए तेजतर्रार एसडीएम ने जैसे कि प्राथमिक विद्यालय मौरावां नवीन,बाबू रामपाल डिग्री कालेज मौरावां, एम् आर,आर, इन्टर कालेज पुरवा,बी ए,ए, एस इन्टर कालेज पुरवा का भी निरीक्षण किया।