
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हरिकशगढी गांव के पास लखनऊ से मोहनलालगंज की तरफ जा रही एक कार में शार्ट सर्किट के बाद आग लग गयी।जिसके बाद अन्दर बैठे सगे भाई मनोज यादव व उसका भाई सनी निवासी भागूखेड़ा थाना मोहनलालगंज घबरा गये ओर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी।किसी से तरह से दोनो भाईयो मनोज व सनी ने गेट खोलकर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।जिसके बाद कार धू-धू कर जलने लगी।इस दौरान हाइवे की एक पटरी पर जाम लग गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीजीआई फायर स्टेशन पर सूचना दी।जिसके बाद मौके पर फायर बिग्रेड वाहन लेकर पहुंचे कर्मियो ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी भीषण आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।घायल दोनो भाईयो को पुलिस इलाज के लिये अस्पताल लेकर गयी।जहां भर्ती कर इलाज जारी है।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कार सवार मनोज व उसका भाई सनी घायल हो गया था जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।