
निगोहां। कॉलेज से घर जा रही एक बीए कीं छात्रा के साथ क्षेत्र के मदाखेड़ा तिराहे के पास एक शोहदे ने छात्रा पर फब्दियाँ कसते हुए छेड़खानी करने लगा छात्रा के विरोध करने पर छात्रा की पिटाई कर दी। आसपास के लोगों को आता देख शोहदा मौके से भाग निकला पीड़ित छात्रा की तहरीर पर निगोहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।निगोहां थानां क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा मोहनलालगंज स्तिथ एक डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है छात्रा द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार शनिवार दोपहर को वह कॉलेज में छुट्टी होने के बाद घर वापस जा रही थी जब वह मदाखेड़ा तिराहे के पास पहुची तभी गांव का ही आकाश उस पर फब्दियाँ कसने लगा जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो आकाश ने उसका हाँथ पकड़कर छेडख़ानी करने लगा विरोध करने पर मनबढ़ आकाश ने छात्रा की पिटाई भी कर दी शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े लोगों को आता देख आरोपी मौके से भाग निकला। घर पहुची छात्रा ने परिवारीजनों को आपबीती बताई जिसके बाद देर शाम परिवारीजनों के साथ निगोहां थाने पहुचकर मामले की तहरीर दी।एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी युवक को गांव के बाहर से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया।