
लखनऊ l नगराम थानाक्षेत्र के मितौली गाँव निवासी एक अधेड़ का शव गाँव के बाहर से गुजरी नहर के ड्रेन में पड़ा दिखा l ग्रामीणों से सूचना पाकर मौके पर पहुचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पोस्ट पार्टम के लिए भेज दिया l नगराम थानाप्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने बताया की मृतक के भाई द्वारा ने दी तहरीर में कोई आरोप नही लगाया है l इत्तफाक्या मुकदमा दर्ज कर लिया गया है l पी एम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी l नगराम के मितौली गाँव निवासी बंशीलाल ने बताया की उनका मँझला भाई रविदास (50) बोरवेल मिस्त्री का काम करता था उसकी शादी नही हुई थीं और वह इनके साथ ही रहता था l वह नशे का आदी था और वह अक्सर ही नशे में धुत होकर पुरा दिन इधर उधर घूमा करता था l शनिवार की सुबह घर से निकला था और देर रात तक घर वापस नही लौटा था l रविवार की सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली की रविदास गाँव के बाहर से गुजरी नहर ड्रेन में गिरने से मौत हो गयी l परिजनों द्वारा मिली सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पीम के लिए भेज दियाl नगराम थानाप्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने बताया की मृतक के बड़े भाई द्वारा मिली तहरीर में किसी पर कोई आरोप नही लगाया गया है शव को पी एम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी l