
निगोहां। रायबरेली से लखनऊ जा रही एक तेज रफ्तार कार निगोहा कस्बे में अनियंत्रित होकर नाला पटरी से टकराकर एक मकान को दीवार तोड़ते हुए पलट गई। घटना में कार सवार दंपति सहित तीन लोग चोटिल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएससी मोहनलालगंज भेजा।
रविवार देर शाम करीब 9 बजे अमरप्रीत (35)अपनी पत्नी प्रीति (30) व बलबीर (55) के साथ रायबरेली से लखनऊ जा रहे थे तभी निगोहां कस्बे में इनकी कार अनियंत्रित होकर नाला पटरी से टकराकर हाइवे किनारे आशीष के मकान को दीवार तोड़ते हुए जा पलट घटना में कार सवार दंपति सहित तीनो लोग चोटिल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएससी मोहनलालगंज भेजा।