
स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत तिरूपति कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बिन्दौआ, मोहनलालगंज, लखनऊ में दिन शुक्रवार दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को छात्रों/छात्राओं को मुफ्त टैबलेट वितरित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत टैबलेट पाकर छात्र/छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रजनीश वर्मा सहायक पुलिस आयुक्त, मोहनलालगंज, लखनऊ द्वारा डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग व डिप्लोमा इन फॉर्मेसी के छात्र/छात्राओं को टैबलेट वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रजनीश वर्मा ने अपने भाषण में छात्रों को साइबर अपराध के बारे जागरूक किया और आज के समय के अनुसार तकनीकी दक्षता के बारे में बताया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ० प्रभात त्रिपाठी, प्रधानाचार्य ईश्वर चन्द्र यादव, मनीष चौधरी एवं समस्त शिक्षकगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।