
— निगोहां।निगोहां के कांटा करौंदी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में किसानों कटी और खड़ी फसल में आग लग गई, आग की लपटे देख काफी संख्या में किसान इखट्टा हो गए और बोरवेल आदि की मदद से आग बुझाने का प्रयास करने लगे। वहीं मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका आग से दो किसानों की चार बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मंगलवार दोपहर कांटा करौंदी गांव किसान सत्यनारायण और सूर्यपाल की खेतों में बोझ बंधे पड़ी गेहूं की फसल समेत खड़ी फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई आग की लपटे देख काफी संख्या में किसान इखट्टा हो गए और बोरवेल आदि की मदद से आग बुझाने का प्रयास करने लगे। वहीं मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका आग से दोनों किसानों की चार बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्राम प्रधान द्वारा मामले की सूचना राजस्व विभाग को दी गई।