
निगोहां। निगोहां कस्बे में स्तिथ संत फ्रांसिस इण्टर कालेज में नए शैक्षणिक – 2024 व 2025 के कुशल संचालन हेतु नए छात्र-परिषदों को नियुक्त किया गया। ताकि विद्यालय की अनुशासन व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे। इस दिन को विशेष बनाने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व शिक्षक यदुनन्दन वर्मा को आमत्रित किया गया तथा विद्यालय के ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यदुनन्दन वर्मा के कर कमलों द्वारा नव-नियुक्त छात्र परिषदों को शपथ ग्रहण के साथ कार्य – भार सौंपा गया । विद्यालय के नव-नियुक्त छात्र परिषयों में हेड बॉय तन्मय यादव, हेड गर्ल्स- आयुषी निवेदी, गाँधी हाउस’ में बॉय कैप्टन- मृत्युंजय सिंह व गर्ल्स कैप्टन मानसी तिवारी तिलक हाउस’ में बॉय कैप्टन- पुष्पेन्द्र, गर्ल्स कैप्टन-उपासिका अवस्थी ‘सुभाष हाउस’ में बॉय कैप्टन – दिवांशू, गर्ल्स में अंशिका प्रजापति ‘नेहरू हाउस’ में बॉय कैप्टन – हसीब खान व गर्ल्स में मिशेल मिश्रा को नियुक्त किया। इसके अलावां विभिन्न क्लबों के हाल-परिषदों में मैथ क्लब। के स्वेच्छा अवस्थी, हिंदी क्लब में रिचा रावत, विज्ञान क्लब में-प्रियांशु, एको क्लब में -शिल्पी व अंग्रेजी क्लब में- अंशिका तिवारी । अंत में मुख्य अतिथि व प्रधानाचार्य – विजय क्रास्ता के आशिष क्चनों व बच्चों की जोरदार तालियों की गडगडाहट के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।