
निगोहां थाना क्षेत्र के मीरखनगर गांव में सोमवार की तड़के सुबह बिजली करंट की चपेट में आने से एक युवती की मौत दर्दनाक हो गई। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार मीरखनगर गांव निवासी किसान दिनेश उर्फ नन्हऊ की 19 वर्षीय बेटी सलोनी लगभग 7 बजे पानी निकालने के लिए समर सेबल का लाइन जोड़ रही थी । इसी बीच अचानक वह बिजली करंट की चपेट में आ गई। अचेत हो जमीन पर गिर गई, घटना के दौरान मृतका का छोटा भाई शिवा (14) घर पर था, बहन को जमीन में अचेत अवस्था में पड़ा देख जब तक वह पड़ोसियों को बुला कर वापिस घर पहुंचा तब तक सलोनी की मौत हो चुकी थी। किसान दिनेश ने बताया कि वह खेतों की रखवाली के लिए गांव के बाहर खेतों में रहता है रविवार की शाम खाना खाने के बाद वह खेत चला गया था। सोमवार को तड़के सुबह उसकी पत्नी पूनम व बड़ी बेटी शालू भैंसों के चारा-पानी के लिए वह भी खेत पहुंच गई थी। घटना की जानकारी उसे ग्रामीणों ने दी। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के माता-पिता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है। मृतका के पिता नन्कऊ ने बताया कि उसके एक बेटा व दो बेटियां थीं। निगोहा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को लेकर जानकारी मिली है, फिलहाल किसी तरह का कोई आवेदन नहीं है।