लखनऊ।नगराम थाना क्षेत्र के पालखेड़ा गांव में जमीनी रंजिश के चलते जादू टोने करने के शक में खेत से भिंडी तोड़कर बेटियो संग घर लौट रहे चाचा की सगे भतीजो ने अपने मौसेरे भाई के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से गला काटकर निर्मम हत्या कर मौके से फरार हो गयें।बेटियो की चीख पुकार सुनकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हड़कम्प मच गया ओर मौके पर ग्रामीणो की भारी भीड़ जमा हो गयी।थाना प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे मे लेने की कोशिश की तो ग्रामीण व परिजन भड़क गये ओर आरोपियो गिरफ्तारी के बाद ही शव को पीएम के लिये भेजे जाने की बात कहकर हगांमा करने लगें।
सूचना के बाद डीसीपी,एडीसीपी,एसीपी ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनो व ग्रामीणो को आरोपियो को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया तब जाकर सभी शांत हुये जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।पुलिस ने मौके से खून सनी कुल्हाड़ी भी बरामद की हैं।नगराम के पतौना मजरा पालखेड़ा गांव में किसान सोहनलाल(50वर्ष) अपनी पत्नी गुड्डा देवी व बेटे मोहित व दो बेटियों मालती,वर्षा के साथ रहते थे,पत्नी गुड्डा देवी ने बताया मगंलवार की दोपहर को पति सोहनलाल अपनी दोनो बेटियो संग खेत में भिंडी तोड़ने के लिये गये थे,शाम सात बजे के करीब बेटियो संग भिंडी तोड़ने के बाद साइकिल मे लादकर पति खेत से वापस घर लौट रहे थे तभी कुछ दूर पर बनी अपनी झोपड़ी में बैठकर शराब पी रहे सगे भतीजो धनीराम,हरीराम,मनीराम ने अपने मौसरे भाई के साथ मिलकर पति सोहनलाल पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर गला काटकर निर्मम हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गये.बेटियो मालती व वर्षा की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणो समेत परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।ग्रामीणो की सूचना के बाद थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक किसान के शव को कब्जे लेने की कोशिश की तो मौके पर मौजूद ग्रामीण व परिजन भड़क गये ओर आरोपियो की गिरफ्तारी के बाद ही शव को मौके से उठाये जाने की बात कहकर हगांमा करने लगे।सूचना के बाद डीसीपी तेज स्वरूप सिंह व एडीसीपी शंशाक सिंह,एसीपी राधा रमण सिंह ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणो व परिजनो को समझा बुझाकर आरोपियो की तत्काल गिरफ्तारी कराकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया तब जाकर आक्रोशित परिजन शांत हुये ओर पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।डीसीपी तेज स्वरूप सिंह ने बताया किसान की हत्या के आरोपियो की गिरफ्तारी के पुलिस समेत सर्विलांस व क्राइम टीमो को भी लगाया गया है,जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेजा जायेगा।प्रथम दृष्टया जांच में जादू टोना करने के शक में सगे भतीजो द्वारा चाचा की हत्या किये जाने की बात पता चली हैं।चाचा पर जादू टोना करने का था शक।
ग्रामीणो की माने तो मृतक सोहनलाल झाड़ फूंक का भी काम करता था,उसका अपने भतीजो धनीराम,हरीराम,मनीराम से काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था,भतीजे हरीराम की पत्नी काफी समय से बीमार चल रही थी,हरीराम को शक था चाचा के जादू टोना करने से उसकी पत्नी बीमार है जिसके चलते उसने क्रोध में आकर अपने भाईयो व मौसेरे भाई के साथ मिलकर खेत से लौट रहे अपने चाचा की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी।बेटियों के सामने पिता को उतारा मौत के घाट
जादू टोने के शक में सगे भतीजो ने बेटियो संग खेत से घर लौट रहे चाचा सोहनलाल पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर गला काटकर निर्मम हत्या कर दी,बेटियो के सामने ही पिता का कत्ल हो गया ओर वो चीखती चिल्लाती रही लेकिन चचेरे भाईयो को दया नही आयी ओर चाचा की मौत होने के बाद आरोपी भाग निकले।मृतक की बेटिया काफी देर तक डरी सहमी रही।
