
मोहनलालगंज क्षेत्र के गौरा गांव निवासी संतोष कुमार ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया बीते शनिवार को उसकी पत्नी साहबदेई अपने खेत में गेहूं काटने के लिये पैदल जा रही थी तभी विपक्षी प्यारेलाल ने अपनी ईको वैन से पत्नी को टक्कर मारने के बाद उसके ऊपर गाड़ी चढा कर मौके से भाग निकला।दुर्घटना में घायल साहब देई को परिजन इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित पति की तहरीर पर टक्कर मारने वाले आरोपी पर नामजद मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।