
नगराम में हुई थी वारदार, भतीजों ने चाचा को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा था मौत के घाटलखनऊ।नगराम के पालखेड़ा गांव में मंगलवार को किसान सोहनलाल (50) की भतीजों कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामलें में नगराम पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है उधर, बुधवार को जब पीएम होकर शव गांव पहुंचा तो आरोपियों की गिरफ्तारी मुआवजा की मांग को लेकर निगोहां नगराम मार्ग पर हंगमा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसीपी के आश्वासन के बाद हंगामा शान्त हुआ जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार हो सका।ध्यान रहे कि, नगराम के पतौना के मजरा पालखेड़ा निवासी सोहनलाल(50) की उस समय नृशंस तरीके से कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गयी थी, जब वह खेत से वापस घर लौट रहे थे। रास्तें में पहलें से ही झोपड़ी में घात लगाकर बैठे सगे भतीज धनीराम,हरीराम और मनीराम ने अपने सेखनखेड़ा गांव के मौसरे भाई के साथ मिलकर सोहनलाल की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर गला काटकर निर्मम हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गये। घटना के बाद पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे थे और मृतक की पत्नी की तहरीर पर चार लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया था। वही बुधवार को जब पीएम होने के बाद किसान का शव गांव पहुंचा तो ग्रामीण आक्रोशित दिखें और निगोहां नगराम मार्ग पर हंगामा शुरू कर दिया। करीब 1 घंटे चले हंगामे के बाद एसीपी मोहनलालगज ने अस्वाशन डियां जिसके बाद हंगामा शान्त हो सका और शव का अंतिम संस्कार हुआ।