
लखनऊ। निगोहां के जमादार खेडा गांव में अपने फुफेरे ससुर से झगड़ने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता हो गया। पहुंचे परिवारीजनों ने निगोहां थाने पर बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। पिता नेलापता बेटे के कपड़े और बाइक फुफेरे ससुर के घर मे होने की बाद कही। पुलिस जांच में जुटी। रायबरेली जिले के बछरावां थानां के दईजुवा खेडा निवासी जागेश्वर ने बताया कि उसका बेटादिलीप कुमार यादव 30 वर्ष बीते बुधवार की दोपहर अपने घर से निगोहां के जमादार खेडा स्तिथ अपनी फुफेरी सास के घर गया था रात में दिलीप और उसके फुफेरे ससुर के बीच झगड़ा होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद फुफेरे ससुर ने कहा कि तुम्हारा लड़का कहीं चला गया। पिता जागेश्वर ने बताया कि बेटे के लापता होने कि सूचना पर जमादार खेडा गांव पहुंचा तो देखा कि उसके बेटे की बाइक और कपडे फुफेरे सास के घर मे पाए गए लेकिन उसका बेटा नही मिला इधर उधर खोजबीन की बछरावां पुलिस को भी सूचना दी जहाँ घटना निगोहां थाने बताया गया तो वह लोग निगोहां थाने पहुचकर मामले की तहरीर दी।जिसके बाद निगोहां पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी। परिवारीजनों ने अनहोनी की आशंका जताई। एसओ निगोहां ने बताया कि तलाश की जा रही है।