
रविवार की शायं उन्नाव में हुये सडक हादसे में एक दर्जन से अधिक लाेग घायल व आठ लाेगाें की माैत हो गयी। सूचना मिलते ही उन्नाव लाेकसभा बसपा प्रत्याशी अशाेक पांडेय ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया व पाेस्टमार्टम हाउस पहुंचकर पीडित परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।हादसा इतना बडा है कि बस का एक तरफ की लोहे की चद्दर ही गायब है।
श्रीपाल उन्नाव। संवाददाता