
निगोहां। क्षेत्र के अधैया गांव में एक किसान के खेत मे लगे भूसे के ढेर
में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। रविवार की दोपहर अधैया गांव के
रहने वाले किसान राधेश्याम दीक्षित के खेत मे लगे भूसे के ढेर में संदिग्ध
परिस्थितियों में आग लग गई, आग से किसान का लगभग डेढ़ बीघे का भूसा
जलकर राख हो गया। किसान ने आशंका जताई है कि उधर से गुजर रहे
किसी शरारती तत्व ने जलती बीड़ी पीकर फेंक दी, और खेत मे पड़े
यूकेलिप्टस के पत्तो से जलती हुई आग ने खेत मे लगे भूसे के ढेर को अपनी
चपेट में ले लिया, किसान आग लगने की सूचना देने के लिए फायर बिग्रेड
को फोन मिलाता रहा, लेकिन फोन नहीं मिला। आखिरकार निजी संसाधनों
से मौजूद लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।