लालगंज/रायबरेली – विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष शिवम मिश्रा ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दौरान लालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में पार्टी को मिले अपार जनसमर्थन से यह तय हो गया है कि भाजपा प्रत्याशी उमा पांडेय नगर पंचायत लालगंज के चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज करेंगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यों और विकास की योजनाओं पर नगरीय निकाय के चुनाव में आमजनमानस में मोहर लगाई है और भाजपा प्रत्याशी उमा पांडेय की जीत सुनिश्चित है।
श्री मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में भी अधिकतर जगहों पर भाजपा को जनता के आशीर्वाद और समर्थन से जीत हासिल होगी। साथ ही सभी निकायों में बोर्ड भी भाजपा का होगा।
शिवम मिश्रा ने लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागिता करने वाले मतदाताओं का आभार जताया उन्होंने निर्वाचन आयोग, चुनाव प्रक्रिया से जुडे हुए अधिकारियों, कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों का भी आभार जताया। पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समस्त लालगंज नगर की जनता का भी अभिनंदन करते हुए कहा कि निकाय चुनाव के लिए लम्बे समय से चुनाव की तैयारियों में जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं के परिश्रम का ही परिणाम है कि प्रथम चरण के चुनाव के बाद ही यह दिखने लगा है कि प्रदेश में भाजपा बड़ी जीत की ओर बढ़ चली है।