मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कस्बे में एक ढाबे के बाहर से आठ दिन पहले चोरी हुयी बाइक समेत शातिर चोर को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया।पुलिस ने शातिर चोर को न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया मोहनलालगंज कस्बे के मौरावां रोड पर स्थित एक ढाबे पर 29अप्रैल को खाना खाने आये रामभारत निवासी मदाखेड़ा थाना बछरांवा जनपद रायबरेली की बजाज प्लेटिना बाइक शातिर चोर उड़ा ले गये थे।पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम को घटना के खुलासे के लिये लगाया गया था,शनिवार को मुखबिर की सूचना पर सब इंस्पेक्टर विनीत सिहं ने पुलिस टीम के साथ चोरी हुयी बजाज प्लेटिना बाइक समेत शातिर चोर को मऊ रेलवे क्रासिगं के पास से गिरफ्तार किया गया।कोतवाली लाकर पुछताछ करने पर चोर ने अपना नाम संदीप कुमार रावत निवासी हुलासखेड़ा थाना मोहनलालगंज बताया।पुलिस ने पकड़े गये चोर को न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।