मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरा तिराहे पर शनिवार को अचानक हाइवे पर आये बाइक सवार को बचाने में महिन्द्रा जीप अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गयी।दुर्घटना में जीप सवार दम्पत्ति व उनका नाती घायल हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायलो को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी।जहां डाक्टरो ने महिला की हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।रायबरेली शहर निवासी अरूण त्रिपाठी ने बताया लखनऊ में रहने वाले उनके रिश्तेदार की मौत हो गयी थी,अन्तिम संस्कार में शामिल होने के लिये अपनी महिन्द्रा थार जीप से शनिवार को पत्नी इन्दु त्रिपाठी व नाती शिवांश शुक्ला संग लखनऊ जा रहे थे जैसे ही लखनऊ -रायबरेली हाइवे पर स्थित गौरा गांव के तिराहे के पास पहुंचे ही थे कि अचानक से गांव की सड़क से आया बाइक सवार हाइवे पार करने लगे,जिसे बचाने के चक्कर में जीप अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गयी, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने लोगो की मदद से जीप में फंसे अरूण त्रिपाठी व उनकी पत्नी इन्दु व नाती शिवांश शुक्ला को बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये मोहनलालगंज सीएचसी भेजा।जहां मौजूद डाक्टर ने इन्दु की हालत गम्भीर देख इलाज के लिये ट्रामा सेंटर रेफर करने के साथ ही घायल अरूण व उनके नाती शिवांश का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी। हाइवे पर पलटी जीप को मौके से हटवाकर थाने ले गयी।