
उन्नाव। मौराना थानां अंतर्गत हिलौली में एक गर्भवती महिला से संगम हॉस्पिटल के संचालक ने ऑपरेशन के नाम पर उससे डरा धमका कर पैसे ऐंठ लिया और उसका ऑपरेशन भी नहीं किया महिला को पीढ़ा होने पर उसके पति ने दूसरे निजी अस्पताल लेकर गए जहाँ उसकी नॉर्मल डिलवरी आसानी से हो गई। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने ऑपरेशन के नाम से लिये गए ।
संगम हॉस्पिटल पहुचकर अपने पैसे मांगे तो हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने उसे धमका कर भगा दिया। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत चिकित्सा अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर की। उन्नाव जनपद के कुडरा विसरा हिलौली उन्नाव मोनू ने बताया कि बीते तीन दिन पूर्व उसकी भाभी (फूलन देवी) को प्रसव पीढ़ा हुई तो उसने गांव की आशा बहू को बुलाया इसके बाद आशा बहू (द्रोपदी शर्मा) ने हिलौली स्थित निजी हॉस्पिटल संगम हॉस्पिटल लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने पीड़ित महिला को डराया की बच्चे को खतरा है ऑपरेशन से ही डिलवरी हो पाएगी यह कहते हुए दो यूनिट ब्लड भी हॉस्पिटल में पीड़ित से पैसा जमाकर मंगवा लिए इसके बाद पीड़ित से कुल 31 हजार रुपये ऑपरेशन के नाम पर जमा करा लिया और उसका ऑपरेशन भी नहीं किया महिला को जब प्रसव पीढ़ा बढ़ी तो उसके पति ने दूसरे निजी अस्पताल लेकर गए जहाँ उसकी नॉर्मल डिलवरी आसानी से हो गई। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने ऑपरेशन के नाम से लिये गए संगम हॉस्पिटल पहुचकर अपने पैसे मांगे तो हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने उसे धमका कर भगा दिया। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत चिकित्सा अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर की। अस्पताल संचालक ने बताया कि मरीज से उसके इलाज का पैसा लिया गया है अतिरिक्त कोई चार्ज नहीं लिया गया है