
मोहनलालगंज के एक गांव निवासी महिला ने बताया बीते 3 मई की शाम सात बजे के करीब वो घर पर अकेली थी तभी शराब के नशे धुत पड़ोसी छत्रपाल अंदर घुस आया ओर जबरन छेड़छाड़ करते हुये उसके गालो को नोच लिया ओर काटने दौड़ा विरोध करते हुये शोर मचाने पर आरोपी ने उसकी लात घूसो से पिटाई कर घायल कर दिया ओर पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकला।पीड़िता ने बताया घटना वाली रात ही पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग भी की लेकिन आरोपी पर कोई कार्यवाही नही हुयी।जिसके बाद पीड़िता ने डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह से उनके कार्यालय में मिलकर लिखित शिकायत कर आरोपी पर कार्यवाही की मांग की।डीसीपी ने पीड़िता की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये मोहनलालगंज पुलिस को आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिये।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध छेड़छाड़, मारपीट,जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।