
ईद-उल-अज़हा के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग पशुओं की कुर्बानी देते हैं जिसके लिए हर साल मीना बाजार समेत दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पशु मंडिया सजती हैं. इस बार बकरीद 17 जून सोमवार को मनाई जाएगी.
‘अल्लाह’ व ‘मोहम्मद’ लिखे बकरे के मालिक मोहम्मद तालीम ने कहा, ” ये दुर्लभ बकरे बेशकीमती हैं क्योंकि इन पर ‘अल्लाह’ लिखा है. मुंबई से 10 लाख रुपये की बोली लगी है, लेकिन हमने कोई निश्चित कीमत तय नहीं की है. हम इसे उसी को बेचेंगे जो सबसे ऊंची बोली लगाएगा.”
बाजार में अलग अलग कीमत के बकरे हैं जिनमें से कुछ के दाम लाखों रुपये तक हैं. बकरा व्यापारी शाहरूख खान ने बताया कि उनके पास “अल्लाह रक्खा” और “ऋतिक’ नाम के बकरे हैं. उन्होंने कहा कि दो साल के “ऋतिक’ नाम के बकरे की कीमत दो लाख रुपये रखी थी, लेकिन मोलभाव के बाद इसे सवा लाख रुपये में बेच दिया.
जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने मुसलमानों से ईद-उल-अजहा पर कुर्बानी देते समय सरकारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने और कुर्बान जानवरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा नहीं करने का आग्रह किया. ईद-उल-अजहा सोमवार को मनाई जाएगी.